मुख्यमंत्री श्री चौहान सलकनपुर में 42 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
बुधनी विधानसभा के 3700 हितग्राहियों को वितरित किए जाएंगे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 मई को सलकनपुर पहुचेंगे। सलकनपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान पर्यटन निगम के 42 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 3700 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सलकनपुर में ही कोरकु समाज की धर्मशाला का भी भूमिपूजन करेंगे।
सलकनपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सांसद श्री रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्यदायित्व सौंपे गए। बैठक में कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, आवागमन आदि की बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। बैठक में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम के बेहतर और सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर पर भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
बैठक के पश्चात सांसद श्री भार्गव, कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, एसपी श्री मयंक अवस्थी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग, पेयजल, हितग्राहियों एवं दर्शकों की बैठक व्यवस्था, आगमन, निर्गम आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बेहतर प्रबंध के निर्देश दिए।बैठक में सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय भी उपस्थित थे।