दो माह पूर्व घटित घटना में पीड़ित परिवार प्रभारी मंत्री से मिले, राशि प्रदान की और सख्त कार्यवाही का दिया आश्वासन
खरगोन । खरगोन शहर में गत 13 मार्च को धमाका सेल और तालाब चौक के बीच घटित घटना में पीड़ित परिवार के सदस्यों ने शनिवार को सर्किट हॉउस में प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल से मुलाकात की। प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने शहर कोतवाली थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह घटना बड़ी दुखद है। ऐसे किसी बुजुर्ग को युवा मारे ये कतई बर्दाश्त नहीं होगा। मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें। ताकि आगे ऐसी स्थिति निर्मित न हो। थाना प्रभारी श्री बीएल मंडलोई ने बताया कि उसी दिन कोतवाली में धारा 294, 323, 325, 506 और 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित 70 वर्षीय ओमप्रकाश जेशवाल निवासी मोतीपुरा संजय नगर का अभी बड़ोदा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से कहा कि अभी उपचार के लिए स्वेच्छानुदान से 40 हजार रुपये की राशि स्वीकृत कर रहा हूं। लेकिन परिवार के सदस्य निश्चिन्त रहे कार्यवाही सख्त होगी।
