ग्राम पंचायत इमलिया में निर्माणाधीन अमृत सरोवर कार्य का प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने किया निरीक्षण स्थल के बेहतर चयन पर अधिकारियों को दी शाबासी, श्रमिकों से भी की चर्चा
ग्राम पंचायत इमलिया में निर्माणाधीन अमृत सरोवर कार्य का प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने किया निरीक्षण स्थल के बेहतर चयन पर अधिकारियों को दी शाबासी, श्रमिकों से भी की चर्चा
कटनी (20 मई)- प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत इमलिया के मड़रा हार में निर्माणाधीन अमृत सरोवर कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और जिला पचंायत के सीईओ जगदीश चन्द्र गोमे उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने अमृत सरोवर निर्माण के दौरान जलभराव और कैचमेन्ट एरिया की स्थिति की जानकारी ली। जिस पर आरईएस के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि 14 लाख 99 हजार रुपये की लागत से तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें दो ओर से पानी का भराव होगा और उससे लगभग 15 किसानों को लाभ मिलेगा, साथ ही निर्माण में जनसहयोग भी लिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने जनभागीदारी और योजना की राशि से बन रहे अमृत सरोवर के बेहतर चयन स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होने तालाब निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से भी संवाद कर समय पर मजदूरी के भुगतान के संबंध में जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने बेहतर स्थल चयन के लिये कलेक्टर श्री मिश्रा को शाबासी दी। कलेक्टर ने बताया कि तालाब में 10 हजार घनमीटर जलभराव होगा। क्षेत्र के भू-जलस्तर में वृद्धि होगी। उन्होने बताया कि जिले में 88 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य शुरु है। ग्राम पंचायत के प्रशासनिक प्रधान राजेश गर्ग ने नलजल योजना के बंद होने की समस्या प्रभारी मंत्री को बताई, जिस पर उन्होने अधिकारियों को त्वरित रुप से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किये। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ, सचिव सहित स्थानीयजन भी उपस्थित थे।