29 माई की कुरुक्षेत्र रैली को लेकर की बैठक। बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)पूर्व सरपंच एवं नंबरदार सुरेश कुमार बाल्मीकि जॉइंट सैक्ट्री अंबाला लोकसभा हरियाणा आज हलका मुलाना के गांव मनका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए और लोगों को 29 मई 2022 को सुबह 11:00 बजे बहुत ज्यादा संख्या में कुरुक्षेत्र पहुंचने का न्यौता देने पहुंचे और गांव मनका के सोहनलाल, जोगिंदर सिंह, सुशील कुमार पंच, राहुल कुमार, दर्शन लाल ,विपन एडवोकेट मनका ,रवि कांत व विनोद कुमार इत्यादि सभी लोगों का धन्यवाद किया अब की बारी केजरीवाल की नीतियां से जुड़े केजरीवाल ईमानदार और साफ छवि के व्यक्ति हैं इनसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े और कुरुक्षेत्र पहुंचे कुरुक्षेत्र अबकी बार एक नारा है अब बदलेगा हरियाणा
