सतना।लायंस क्लब के चुनाव संपन्न प्रीति अध्यक्ष, शैलेन्द्र सचिव व राजेश कोषाध्यक्ष बने अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब सतना हैल्पिंग हैंड्स सत्र 2022-23 के वार्षिक चुनाव एवं आम सभा आज दिनांक 25 मई 2022 को दोपहर 12:00 बजे स्थानीय पेप्टेक सिटी में आयोजित किया गया। लायंस ज़ोन चेयरपर्सन लायन आलोक त्रिपाठी के निर्देशन पर आयोजित चुनाव में लायन पवन मलिक ने अध्यक्ष पद के लिए लायन प्रीति सिंह का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन लायन राजेश अग्रवाल एवं लायन सागर अग्रवाल ने किया एवं उपस्थित लायंस सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए लायन प्रीति सिंह को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। साथ ही सभी की सहमति से नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन प्रीति सिंह ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें संरक्षक लायन संतोष सक्सेना, लायन पवन मलिक, लायन विजय सिंह, लायन आलोक त्रिपाठी, लायन जय कुमार जैन, एड. लायन मकसूद अहमद, उपाध्यक्ष लायन धर्मेंद्र सेन, लायन जसविंदर सिंह भाटिया बब्बल, सचिव लायन शैलेंद्र त्रिपाठी, सह सचिव लायन सागर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल, उप कोषाध्यक्ष लायन जितेंद्र गर्ग, पीआरओ लायन राजेंद्र श्रीवास्तव, डिपीआरओ लायन कैलाश कुमार अहिरवार, टेमर लायन संजय मिश्रा, टेल ट्विस्टर लायन सौरभ सिंह, सदस्यता वृद्धि कमेटी चेयरपर्सन लायन विजय सिंह,
परमानेंट प्रोजेक्ट समिति चेयरपर्सन लायन पवन मलिक, संपादक लायन रमेश चंद्र शुक्ला, सह संपादक लायन कृष्ण कुमार द्विवेदी, संचालक मंडल सदस्य लायन विनय त्रिपाठी, लायन विनायक तिवारी, लायन राकेश रैकवार, लायन अरविंद अग्रवाल, लायन ऋषभ जैन बने।।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज़ एसीपी इंडिया