ग्राम ढोडवाडा में स्थित गुणवंत बाबा के मंदिर में बाबा का 15 वां प्रकट दिवस मनाया गया।
बैतूल/सारणी। कैलाश पाटील
(आँखे क्राईम पर)
24 मई को आमला के पास ग्राम ढोडवाडा में स्थित गुणवंत बाबा के मंदिर में बाबा का 15 वां प्रकट दिवस मनाया गया जिसमे वर्ल्ड बैंक प्लांट के संरक्षक राजीव खंडेलवाल के द्वारा मंदिर परिसर में लगाने के लिए आम जाम जामुन कटहल तेंदू नींबू कुसुम पीपल बरगद नीम इत्यादि फलदार एवं छायादार पौधे समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये। बाबा के प्रकट उत्सव दिवस पर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें उपस्थित श्रोताओं भक्तों ने खुब आनंद लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हनुमंत काले राजेंद्र देशमुख राजेंद्र सावले विजय राय दादा महाले कृष्णा वाघमारे शिवशंकर भोजराव सावले विश्वनाथ धनंजय श्रीवास्त पिंटेश सावले प्रकाश पंडाग्रे विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में सभी ढोडवाडा के ग्रामवासी उपस्थित थे।