*जयंतीपुर के राम सजीवन डिग्री कालेज में बोल कर कराई जाती है नकल*
*चायल कौशाम्बी*।तहसील चायल मे नकल माफियाओं ने नकल कराने के लिए बदला पैंतरा वैसे तो शोपीस के रूप में परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन नकल माफियाओं ने नकल कराने के लिए कैमरे के जस्ट पीछे खड़े होकर के इमला की तरह बोलते हैं उत्तर। सूबे की सरकार कितना भी नकल माफियाओं पर नकेल कसने की बात कर रही हो लेकिन नकल माफिया अपने इस पैंतरे में हो रहे हैं कामयाब वहीं विद्यार्थियों की मानें तो सुविधा शुल्क के रूप में एक ₹1000 की करते हैं वसूली ना देने पर अलग कमरे में बिठाने की देते हैं धमकी इतना ही नहीं प्रवेश पत्र के नाम पर भी विद्यार्थियों से पांच ₹500 की किए हैं वसूली।
एसीपी न्यूज़ चैनल से अम्बिकेश पांडे की रिपोर्ट