निशुल्क जांच शिविर में 265 लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ दवाइयां उपलब्ध करवाई
बराड़ा 27 मई (जयबीर राणा थंबड)
कस्बा के रोटरी क्लब के तत्वाधान में आदेश अस्पताल के सौजन्य से गांव उगाला में स्थित सुखपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर 265 लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ दवाइयां उपलब्ध करवाकर यथा योग्य परामर्श दिया गया । शिविर का शुभारंभ राजकुमार सांगवान, पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब बराड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुखदेव सिंह नंबरदार, जसविंदर सिंह एडवोकेट, अजीत पाल सिंह, चेयरमैन सुखपाल एजुकेशन सोसायटी, राकेश चौधरी और रोटरी क्लब के अन्य सदस्य हरपाल सिंह, दिलप्रीत सिंह, निवेदिता भारद्वाज, इंद्रजीत सिंह, रघुवीर सिंह, गुरमीत कौर, परमिंदर कौर ,रमेश सांगवान, राजेश धीमान आदि मौजूद रहे। शिविर में त्वचा रोग , नेत्र रोग, ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर संबंधी रोग व हड्डियों की जांच भी की गई। रोगियों को जांच के बाद मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। । शिविर मैं रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की प्रक्रिया आदेश हॉस्पिटल की टीम द्वारा सफलतापूर्वक संचालित की गई । डॉ अभिषेक शर्मा ,डॉ प्रियंका, डॉक्टर ललित, डॉ हिमांशु ,डॉक्टर मोहित सिंगला व उनके सहायक चिकित्सक दल में सम्मिलित रहे । रोटरी क्लब प्रधान रघुवीर सिंह ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए आदेश हॉस्पिटल की टीम का धन्यवाद किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन शिविर में भाग लेते एवं सम्मानित करते क्लब के पदाधिकारी
