कलेक्टर ने किया मतपेटियों का निरीक्षण
सतना ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा शुक्रवार की प्रातः धवारी चौराहा स्थित मतपेटियों के वेयर हाउस पहुंचे। यहां पर उन्होने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के दौरान उपयोग होने वाली मतपेटियों की भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया। इसके साथ ही रिपेयरिंग योग्य मतपेटियों को सुधारने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, इलेक्शन सुपरवाईजर द्वारिकेन्द्र सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे गौरतलब है कि इस बार के त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत का निर्वाचन मतपत्रों से कराने का निर्णय लिया गया है।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया