*जुए की फड़ से चार जुआरियों को पूरामुफ्ती पुलिस ने दबोचा*
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के बाहर शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने फड़ पर छापेमारी कर चार जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने जुआड़ियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर मुचलके पर रिहा कर दिया। पुलिस की इस छापेमारी से जुआरियों में दहशत का माहौल है।
थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि गोपालपुर गांव के बाहर जुए की फड़ सजती है। शुक्रवार दोपहर मय पुलिस फोर्स के साथ उपनिरीक्षक समी आलम ने छापेमारी की। पुलिस को देख जुआरी इधर-उधर भागने लगे। मौके से पुलिस ने घेराबंदी कर चार जुआरियों को धर दबोचा। जुंए की फड़ से पुलिस ने 52 ताश के पत्ते के साथ 42 सौ रुपया और 17 सौ 10 रुपया जामा तलाशी के दौरान व तीन बाइक बरामद किया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए जुआरी संतोष यादव, अजय पटेल, संतोष कुमार, बब्लू यादव को थाने लाकर उनके खिलाफ लिखापढ़ी कर मुचलके पर रिहा कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हडकंप मच गया।
एसीपी न्यूज़ चैनल से चायल प्रभारी अम्बिकेश पांडे की रिपोर्ट
