नगर निगम ऑडिटोरियम में गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन विधायक श्री जायसवाल सहित अतिथियों ने हितग्राहियों को सौंपे बैंक के वितरण पत्र
नगर निगम ऑडिटोरियम में गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन विधायक श्री जायसवाल सहित अतिथियों ने हितग्राहियों को सौंपे बैंक के वितरण पत्र
कटनी (31 मई)- गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिमला से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के रूप मे 21 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के मध्यप्रदेश के चयनित लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करते हुए उन्हें संबोधित भी किया गया। इसके पूर्व कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हितग्राहियों को संबोधित किया गया। गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिक निगम द्वारा बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम परिसर में किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर पी.एम.स्वनिधि के 12 हितग्राहियों को बैंक का वितरण पत्र सहित विधायक निधि के चैक का वितरण, नगर निगम द्वारा कराए जा रहे लगभग 5 करोड़ की राशि के विकास कार्याे का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद गोमे, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित थे।