राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते उज्जैन लोकायुक्त टीम ने लेते रंगेहाथों पकडा़
किसान से मांगे थे सीमांकन के लिए ₹20000रुपये
कन्नौद ।सतवास राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगोहाथो पकडा। सतवास तहसील अंतर्गत ग्राम बडोदा के किसान सत्यनारायण गुर्जर से जमीन के सीमांकन के लिए 20 हजार रूपये की रिश्वत के मामले मे लोकायुक्त टीम द्वारा सतवास के राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे पर कार्यवाही की गई।
किसान सत्यनारायण गुर्जर ने बताया की राजस्व निरीक्षक द्वारा जमीन के सीमांकन के लिए मुझसे 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से मेने 11 हजार रूपये पहले दे दिए थे लेकिन फिर भी सीमाकंन नही किया गया और हुए 9 हजार रूपये और मांगे गए। मेने मामले की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त मे जाकर की। इस पर आज मेरे द्वारा दिए गए 9 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगोहाथो पकड लिया। कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त टीम के बसंत श्रीवास्तव सहित आरक्षक मौजूद रहे।
कन्नौद।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट