साइकिल यात्रा निकाल साइकिलिंग की शारीरिक आर्थिक तथा पर्यावरणीय उपयोगिता बताई
बराड़ा 3 जून(जयबीर राणा थंबड)
कस्बा के संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज तथा जिला युवा विकास संगठन के संयुक्त तत्वाधान में साइकल दिवस के उपलक्ष में आज एक साइकिल यात्रा निकाल कर साइकिलिंग संबंधी जागरूकता अभियान चलाया । कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ नवनीत कौर एवं जिला युवा विकास संगठन सदस्य बलजिंदर कुमार तथा मदन धीमान के निर्देशन में निकाली गई इस साईकिल यात्रा को संबोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रवीण वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि साइकल से हम न केवल इंधन की बचत कर के आर्थिक स्थिति एवं पर्यावरण को सुरक्षित बना सकते हैं बल्कि हमारी शारीरिक फिटनेस संबंधी विकारों तथा दुर्घटनाओं की संभावनाओं को भी एक उल्लेखनीय सीमा तक कम कर सकते हैं ।साइकिलिंग से मांसपेशियों को दृढ़ता के साथ-साथ कैलोरी के संतुलन, एकाग्रता, आत्मविश्वास, जैसे मानवीय गुणों को विकसित करना भी संभव हो पाता है ।औद्योगिक प्रगति तथा वाहनों के अंधाधुंध प्रयोग से आधुनिक युग में प्राकृतिक असंतुलन तथा दूषित पर्यावरण के चलते मानवता पर एक गहरा संकट छाया हुआ है। जिससे कई प्रकार के असाध्य रोगों से ग्रस्त होकर लोग अकाल मृत्यु का ग्रास बनते हैं ।अतः साइकिलिंग शरीरिक, मानसिक, आर्थिक लाभ के साथ साथ पर्यावरणीय तथा प्राकृतिक संतुलन में भी सहायक सिद्ध होती है ।इसके अतिरिक्त साईकिल रैली में सम्मिलित छात्राओं, शिक्षकों ने प्रचार साहित्य के माध्यम से आमजन को साइकिलिंग का संदेश देकर जागरूकता अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ के अतिरिक्त उमेश धीमान, गौरव गोयल, डॉ प्रतीक शर्मा, रमन सैनी ,डॉक्टर योगेश ,जसवंत राणा ,राहुल छाबड़ा, सहित जिला युवा विकास संगठन के स्वयंसेवक एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।
