सारनी : उत्कल स्पोर्ट्स सारनी, पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रीष्मकालीन खेल शिविर
बच्चो ने सुबह वन फारेस्ट ऑफिस में वनभोज किया एव शाम को नगर में पर्यावरण बचाब को लेकर लोगो जागरूक करने के लिए रैली निकाली।
उत्कल स्पोर्ट्स सारनी के तत्ववधान में खेल व युवा कल्याण विभाग के माध्यम से सुपर एफ हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रक्षिक्षण में सम्मिलीत प्रशिक्षणार्थियों को पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुबह के समय वन विश्राम गृह सारनी वन वाटिका का भ्रमण कराकर वन्य भोज का आनंद लिया गया। उत्कल स्पोट्स सारनी के कोच संचालक रंजीत डोंगरे ऑल इंडिया फुटबॉल वरिष्ठ खिलाड़ी ने बताया कि वही दूसरी ओर शाम को बच्चो ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर हाईस्कूल ग्राउंड सारनी से रैली के माध्यम से नगर के मुख्यमार्गों से होकर ग्राउंड में रैली का समापन किया गया, जिसमें समर केंप खिलाड़ीयो ने तख्तियों में पर्यावरण बचाब के नारे लिखकर एव जल ही जीवन है , वक्ष लगाओ जीवन बचाओ,
सारनी के आल इंडिया वरिष्ठ खिलाड़ी श्री काशीराम चौंकीकर जी ,एव महीला बाल विकास कर्मी सरिता राजुरकर ने एव दोनों अतिथियों ने पर्यावरण दिवस पर पेड़ पौधो व पर्यावरण को कैसे बचाया जाना चाहिए
जिसमे समर के कोच,रंजीत डोंगरे,बिरंची महानंद,जय सिंदूर,लखबीर डोंगरे,राकेश डोंगरे,रामप्रसाद दास,रोमांच डोंगरे,मुकेश नागले, निखिल सोना,मोंटू सिंदूर, व बच्चो के परिजन भी मौजूद थे।
ब्यरो/ बैतूल
मनोज पवार के साथ केमरामैन बबलू पहाड़े
