खरगोन जिले के खामखेडा के पास दो दिन की नवजात लाडली सडक किनारे तडपते हुई मिली। किरगांव और मुलठान के बीच लावारिस हालात में नवजात के मिलने से हडकंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुलठान स्वास्थ्य विभाग के सहयोग प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई। कलयुगी माता पिता ने दो दिन पहले जन्मी नवजात कन्या को सडक किनारे पलास के पत्तो में लावारिश छोडकर चले गये। हलाकि अब नवजात कन्या पूरी तरह से स्वस्थ्य है। ऑक्सीजन भी हटा ली गई है। मौके पर महिला बाल विकास और बाल कल्याण समिती की टीम भी जिला अस्पताल पहुंच गई है। दो तीन मे पूर्ण स्वस्थ्य हो जाने पर बालिका को महिला बाल विकास और बाल कल्याण समिति के माध्यम से इन्दौर शिशु ग्रह भेजने की कार्यवाही की जायेगी। इधर खामखेडा पुलिस जाॅच में जुट गई है। बच्ची के परिजनो का पता लगाने को लेकर पुलिस ने जाॅच शुरू कर दी है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की जानकारी निकाली जा रही है। जिला अस्पताल के डाक्टरो का कहना है बच्ची स्वस्थ है। दो तीन दिन बाद महिला बाल के माध्यम से शिशु ग्रह भेजने की कार्यवाही की जायेगी। इधर जिला अस्पताल पहुंची बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष का कहना है की नवजात के पूर्ण स्वस्थ्य होने पर नियमानुसार कार्रवाही करेगे। 60 दिन शिशु ग्रह मे रखा जायेगा फिर दत्तक की कार्यवाही होगी।
