ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रय पर सख्ती से करें कार्यवाही – कलेक्टर श्री मिश्रा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कैमोर, विजयराघवगढ़ और बरही पहुंचकर पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा
ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रय पर सख्ती से करें कार्यवाही – कलेक्टर श्री मिश्रा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कैमोर, विजयराघवगढ़ और बरही पहुंचकर पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाच
कटनी राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश द्वारा पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत जिले में भी आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत चुनाव को लेकर गतिविधियां व तैयारियां वृहद स्तर पर जारी हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने शनिवार को विजयराघवगढ़, कैमोर और बरही पहुंचकर मैदानी स्तर पर निर्वाचन को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं व तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने स्ट्रांग रुम, मतदान केन्द्र तथा पुलिस थानों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। ग्रामीण क्षेत्रों के विजिट के दौरान कलेक्ट एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना विजयराघवगढ़ और बरही का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कानून व्यवस्था व पुलिस अमले द्वारा निर्वाचन के ढृष्टिगत की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुलिस अमले को स्पष्ट निर्देश दिये कि अवैध शराब के विक्रय पर तत्काल कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। स्पॉट पर ही प्रकरण तैयार कर आरोपियों को जेल भेजें। इसके साथ ही निर्वाचन को लेकर प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर भी सख्त कार्यवाही करें। उन्होने संबंधित थाना प्रभारियों को 7 और 16 के तहत की जा रही कार्यवाही, 151 के तहत की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होने कहा कि आपराधिक प्रकरणों पर आवश्यकता अनुरुप कार्यवाही जारी रखें। विजिट के दौरान चाका बायपास के नजदीक एक वाहन में हूटर लगे पाये जाने पर उन्होने इसकी अनुमति के संबंध में जानकारी ली। जिस पर अनुमति नहीं होने पर थाना कुठला के थाना प्रभारी को संबंधित वाहन से तत्काल हूटर हटवाने की कार्यवाही के निर्देश दिये। कैमोर पहुंचकर वहां एवरेस्ट क्लब में बनाये जा रहे स्ट्रांग रुम की व्यवस्थाओं का जायजा भी अधिकारियों ने अपने विजिट के दौरान लिया। जहां पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रुम के लिये किये जाने वाले निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। साथ ही शीघ्र ही आयोग द्वारा जारी निर्देषों के अनुरुप निर्माण कार्य षीघ्र पूर्ण कराने के निर्देष कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिये। पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र अंतर्गत जारी शस्त्र लाईसेन्स और जमा हुये शस्त्रों के संबंध में जानकारी ली। उन्होने षीघ्र ही षेश षस्त्रों को जमा कराने के लिये निर्देशित किया। कैमोर के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने विजयराघवगढ़ उत्कृष्ट विद्यालय में बनाये गये स्ट्रांग की व्यवस्थायें देखीं। वहीं विद्यालय में ही चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी शामिल हुये। जहां प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी लोक सेवक अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान ठीक से नियमों व निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर निर्वाचन कार्य को पूर्ण करने की बात कही। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विजयराघवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र गैरतलाई और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बरही में स्ट्रांग रुम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गैरतलाई में उन्होने कुल मतदाताओं, अभ्यर्थियों व मतदान केन्द्र तक निर्वाचन सामग्री लाने ले जाने की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। गैरतलाई में कलेक्टर श्री मिश्रा ने मतदान केन्द्र में पर्याप्त लाईट की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। साथ ही उन्होने कुटेश्वर माईंस को क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को दुरुस्त कराने के लिये भी निर्देषित किया। कलेक्टर ने विकासखण्ड स्तर एवं तहसील स्तर के अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे निर्वाचन अवधि में अपने मुख्यालय पर ही उपस्थित रहें। उन्होने पुलिस के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर सतत् रुप से निरीक्षण कर, आपराध की सूचना प्राप्त होने पर वहां त्वरित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम महेश मण्डलोई, एसडीओपी उमराव सिंह सहित संबंधित थाना के थाना प्रभारी, तहसीलदार और सीईओ जनपद भी उपस्थित रहे।न की तैयारियों का लिया जायजा