खरगोन पंचायत एवं निकाय चुनाव के दौरान पुलिस ने दो अवैध हथियार तस्करों को 10 देशी पिस्टलें सप्लाय करने से पहले धरदबोचने का दावा किया है। बिस्टान पुलिस ने दो हथियार तस्करों से करीब 1 लाख 78 हजार रुपए मूल्य के अवैध हथियार और निर्माण सामग्री बरामद की है। इन हथियारों के चुनावों में इस्तेमाल से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बिस्टान पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के बस स्टेंड क्षेत्र में घेराबंदी की। यहां मैरेज गार्डन के पीछे संदिग्ध अवस्था में खड़ा युवक पुलिस को देख भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। पकड़ में आए युवक ने अपना नाम अजय मंशाराम अवासे निवासी गोपालपुरा बताया, तलाशी में अजय की कमर से एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ में उसने यह पिस्टल ताराचंद सिकलीगर से 25 हजार रुपए में खरीदना कबूला।
गड्डे में छिपा रखी थी पिस्टल
अजय की निशानदेही पर ताराचंद के गांव गारी में दबिश दी गई। यहां ताराचंद गांव में नीम के पेड के नीचे बैठा मिला। तलाशी में ताराचंद के पास भी एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस बरामद हुई। सख्ती करने पर उसने घर के पीछे गड्डे में और भी पिस्टल होने की जानकारी दी। जब गड्डे में खुदाई की तो वहां से 3 देशी पिस्टल, 3 देशी कट्टे और 2 अधबनी पिस्टल बरामद हुई। ताराचंद ने बताया यह पिस्टलें उसने खुद बनाई ओर निर्माण सामग्री भी गए गड्ढे में छिपाकर रखी है। पुलिस ने निर्माण सामग्री भी बरामद की है। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
