ईवीएम में सीआरसी का ध्यान रखें प्रशिक्षण में उपलब्ध कराई गई जानकारी को डायरी में नोट करें -सीईओ श्री गोमे
ईवीएम में सीआरसी का ध्यान रखें प्रशिक्षण में उपलब्ध कराई गई जानकारी को डायरी में नोट करें -सीईओ श्री गोमे
कटनी से जबलपुर डिविजनल हेड पारस गुप्ता की रिपोर्ट
कटनी (15 जून)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शी कराए जाने की प्रक्रिया निरंतर प्रचलन में है। इसके लिए प्रशिक्षण केंद्रों पर निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में दिए जा रहे निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन करने सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे पहुँचे । श्री गोमे ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी डायरी में लिपिबद्ध करें प्राप्त निर्देशों संबंधी जानकारी मतदान केंद्र पर मतदान दिवस के दिन अत्यंत उपयोगी साबित होगी । ईवीएम में क्लोज रिजल्ट क्लियर (सीआरसी) का ध्यान रखते हुए ईवीएम संचालन का अभ्यास करने सभी को पर्याप्त अवसर दिए जाने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल प्रशिक्षण श्री गोमे ने मतदाता सूची में एरर्स के विषय में भी संवाद किया तथा प्रशिक्षणार्थियों से रेंडमली निर्वाचन प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली और उनके द्वारा किए गए प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों को पढ़ते रहे पढ़ते रहने से फील्ड में आवश्यकता पड़ने पर आप उसे सरलता से खोज कर समय पर दायित्वों का निर्वहन कर पाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से निर्वाचन कर्मियों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राजेंद्र असाटी, चित्रा प्रभात, माधुरी गर्ग, कल्पना मिश्रा, मनोज गर्ग, धीरेंद्र अग्रवाल, सचिन श्रीवास्तव, पीएन प्रसाद, आरपी सिंह, एसके तिवारी, अनिल तोहेल, नीरजा अर्नाल्ड, लालजी उरमलिया, एन0पी0 गुप्ता, संतोष सिंह कल्पना खरे, संजय गौतम, प्रशांत मिश्रा मनीष सोनी, अभय जैन आदि मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।