ग्राम भारती महिला स्वाधार गृह का औचक निरीक्षण
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
(आँखे क्राईम पर)
ग्राम भारती महिला मंडल स्वाधार गृह का जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बैतूल संजय कुमार जैन के रामा गारवे द्वारा 30 जून को निरीक्षण किया गया। निवासरत 17 महिलाओं एवं 6 बच्चों से चर्चा की गई। किन समस्याओं के साथ महिलाये स्वाधार गृह आई जानकारी ली और आगे क्या करना चाहती हैं प्रत्येक महिलाओं से विस्तृत चर्चा की।
संस्था प्रमुख के बार-बार आग्रह पर स्वाधार गृह के सभी कक्षों का अवलोकन किया गया। इसी बीच स्वाधार गृह निवासरत बेटी के लिए विवाह संबंधी लड़के पक्ष से आए परिवार से विस्तृत चर्चा की गई। संस्था द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र स्वाधार गृह की महिलाओं का अचार फैक्ट्री में किए जाने वाले कार्य पर चर्चा एवं अवलोकन किया गया। संस्था द्वारा स्वाधार ग्रह की व्यवस्था एवं महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा, की अच्छी सेवाएं दी जा रही है। स्वाधार गृह में सभी महिलाओं ने अपना अपना निवासरत रहते हुए अनुभव बताया। स्वाधार निवासरत 3 महिलाओं के प्रकरण पर विशेष चर्चा कर उन्हें भविष्य में क्या समस्या एवं उसके समाधान पर विस्तृत अपनी सहमति देकर आगे बढ़ने के लिए कहां गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती भारती अग्रवाल संस्था प्रमुख, ज्योति बागड़े, स्वाधार गृह अधिक्षिका, नंदा सोनी स्वाधार गृह काउंसलर, उपस्थित थी।