खरगोन
पॉलीथिन प्रतिबन्ध के दूसरे दिन नपा ने सख्ती दिखाई। शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर नपा अमले ने के छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल के साथ अमला घाटी जिन परिसर पहुचा। यहां फखरी स्टोर्स के गोदाम से करीब ढाई लाख की प्रतिबंधित पॉलीथिन, थर्माकोल बॉक्स के अलावा ज्वलनशील एसिड जप्त किया। इसके अलावा नपा टाउन हॉल के सामने, बस स्टैंड परिसर,जवाहर मार्ग आदि स्थानों पर प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक, पॉलीथिन व थर्माक़ोल के प्रयोग की रोकथाम को लेकर छापेमारी की। इस दौरान दुकानदारों के पास से पॉलीथिन, प्लास्टिक व थर्माकोल से बनी सामग्री जप्त की।नगर पालिका अधिकारी प्रिंयका पटेल ने बताया की शहर की एक दर्जन से अधिक दुकानो का निरीक्षण करके लाखों रुपए से अधिक पालिथीन ओर अमानक प्लास्टीक की सामग्री जप्त की है उन्होंने कहा की घर से बैग झोला लेकर निकलें।
अक्षय कानूनगो खरगोन